Dark circle ko kaise hataye : डार्क सर्कल और पिंपल किसी भी इंसान की खूबसूरती को कम कर सकता है। महिलाओं के लिए डार्क सर्कल हटाना किसी मुसीबत से कम नहीं होता है कई बार महिलाएं इसे हटाने के लिए केमिकल और घरेलू उपायों का सहारा लेती है लेकिन डार्क सर्कल कम नहीं होता है कई बार डार्क सर्कल कम नींद लेने और ज्यादा तनाव लेने की वजह से हो जाता है पार्टी और फंक्शन के दौरान डार्क सर्कल और पिंपल आपके चेहरे का सारा लुक खराब कर देता है आरती डाक सर्कल और पिंपल से अगर परेशान है तो आपको मेकअप का सहारा लेना पड़ सकता है जिसे आप अपनी डार्क सर्कल को आसानी से छुपा सकते हैं चलिए जानते हैं कि आप कैसे अपने डार्क सर्कल को मेकअप के जरिए छुपा सकते हैं
मेकअप करने से पहले अपनी आंखों पर लगाए बर्फ
मेकअप करने से पहले आप अपनी आंखों के नीचे बर्फ जरूर लगाएं बर्फ लगाने से आंखों का पफीनेस कम हो जाता है और अगर आपके पास आइस पैक नहीं है तो आप ठंडी इस फोन का इस्तेमाल करके अपने आंखों के ऊपर लगा सकते हैं
यह भी पढ़े : क्यों कैल्शियम जरूरी है शरीर के लिए और क्या है इसके फायदे
कलर करेक्टर
डार्क सर्कल और अपने चेहरे के दाग धब्बों को छिपाने के लिए कलर करेक्टर काफी मददगार होता है कलर करेक्टर लगाने से आपके डार्क सर्कल और पिंपल काफी आसानी से छिप जाते हैं ग्रीन कलर का कलर करेक्टर स्किन को रेडनेस से छुपाता है पीच और ऑरेंज कलर का कलर करेक्टर आंखों के नीचे वाले काले डार्क सर्कल को छिपाने में मदद करता है

लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी के लिए हमे Facebook, Google News, YouTube, Twitter,Instagram और Telegram पर फॉलो करे