Tech

LG Tone Free FN7 रिव्यु

दुनिया के सबसे ब्रांडेड कंपनियों में शुमार LG अपने अलग-अलग कैटेगरी में अपने अलग-अलग जगह बना चुकी है। फिर चाहे बात टेलीविजन कोई हो या स्मार्टफोन की या फिर होम अप्लायंस। अब एलजी ने अपने वायरलेस बर्ड्स LG Tone Free FN7 और FN6 को लॉन्च किया है। इस की खासियत यह है कि इसमें दिए UVnano ने केश बर्ड्स को सिर्फ 10 मिनट में ऑटो सेनीटाइज कर सकता है।

LG Tone Free FN7
LG Tone Free FN7

एलजी ने अपने इस बड्स FN7 को ₹19990 की कीमत में लॉन्च किया है। जो प्रीमियम प्राइस सेगमेंट में ट्रू वॉयरलैस 2, एप्पल एयरपोड्स प्रो को काफी टक्कर देता है। तो क्या यह बड्स कीमत के हिसाब से आपके लिए परफेक्ट साबित होते हैं चलिए जानते हैं LG Tone Free FN7 के रिव्यु पर :

LG Tone Free FN7 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

LG Tone Free FN7 में आपको 7 एमएम डायनेमिक ड्राइवर के साथ माइक्रोफोन बैटरी 55mAh और चार्जिंग केस 390mAh बैटरी के साथ दिया जा रहा है। वही वाटर रेसिसिटंस की बात करें तो IPX4 स्प्लैश रेसिस्टेंट दिया गया है। इसमें बर्ड्स का वेट 5 पॉइंट 6 ग्राम और केस का वेट 39 ग्राम है कनेक्टिविटी मे इसमें ब्लूटूथ 5.0 गूगल फास्ट पियर दिया हुआ है। वहीं इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए वायर फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है। तथा इसके केस में भी आप इसे चार्ज कर सकते हैं। इसकी कीमत ₹19990 है।

LG Tone Free FN7 डिजाइन एंड फिटिंग

LG कंपनी ने LG Tone Free FN7 ईयर बड्स को कॉम्पैक डिजाइन के साथ आकर्षक बनाया है। इयरबड्स के केस में आपको पॉलीकार्बोनेट मटेरियल के साथ बनाया गया है जो ग्लॉसी डिजाइन में बनाया गया है। इसके इस केस पर आपको एक बटन दिया गया है जो पैरिंग करने के लिए काम आएगा। दिए गए एलईडी इंडिकेटर चार्जिंग स्टेटस और UVnano को दिखने के लिए दिया गया है। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी का पोर्ट दिया गया है।

इस इयरबड्स का डिजाइन काफी कॉन्पैक बनाया गया है जो एप्पल एयरपोड्स जैसे नजर आते हैं इस बर्ड्स में आपको टच कंट्रोल बटन दिए गए हैं लंबे इस्तेमाल पर भी इस बर्ड्स से आपको कोई परेशानी नहीं होती।

LG Tone Free FN7 : कनेक्टिविटी एंड सेटअप

LG Tone Free FN7 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.7 सपोर्ट के साथ गूगल फास्ट पेअर फीचर भी दिया गया है। यही नहीं बल्कि आपके इस बर्ड्स के ढक्कन खोलते ही आपका डिवाइस बर्ड्स के साथ पेअर हो जाएगा और आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा अलग-अलग मोबाइल डिवाइस के साथ इसे कनेक्ट करने पर भी आपको कोई दिक्कत का सामना करना नहीं पड़ेगा। इस बर्ड्स का इस्तेमाल करने में सबसे खास बात यही है। एलजी के इस इयरबड्स में आपको ऑटोमेटिक वियर डिटेक्शन का फीचर भी मिलेगा यानि आप जब इस बर्ड्स को अपने कानों में लगाएंगे तो आप का म्यूजिक ऑटोमेटिक प्ले हो जाएगा और निकलते ही ऑटोमेटेकली बंद हो जाएगा यह बर्ड्स AAC और SBC कोड को सपोर्ट करता है।

इस बर्ड्स को इस्तेमाल करने के लिए एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म दोनों पर ही एक एप्लीकेशन दी गई है। जिससे आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं एप्लीकेशन काफी अच्छे से डिजाइन की गई है। जिससे आप टच कंट्रोल्स को भी अपने पसंद के मुताबिक बदल सकते हैं एएनसी को ऑन ऑफ कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आपको Immersive, Bass Boost, Natural और Treble boost 4 प्रोग्रामिंग दिए गए हैं। इसमें में यूजर को एम्बिएंट साउंड को कंट्रोल यानी बाहर होने वाले साउंड को कंट्रोल करने का भी ऑप्शन दिया गया है। बर्ड्स अगर आप कहीं भूल भी जाते हैं तो बर्ड्स से एक आईपी साउंड से आप ही से ढूंढ सकते हैं।

LG Tone Free FN7 : ऑडियो एंड नॉइस कैंसिलेशन

LG ToneFree FN7 की ऑडियो क्वालिटी में आपको अन्य इयरबड्स के जैसे ही मिली जुली प्रतिक्रिया देखने मिलेगी। एलजी ने काफी वेल बैलेंस ऑडियो आउटपुट देने का कोशिश किया है। लेकिन इस प्राइस रेंज में अन्य ऑप्शन की तुलना में यह थोड़ा कम बेहतर प्रतीत होता है। FN7 साधारण म्यूजिक के लिए काफी अच्छा लगता है लेकिन जब इसमें हाई बेस वाले सॉन्ग आप सुनेंगे तो आपको अच्छा महसूस नहीं होगा। अब बर्ड्स कई एप्लीकेशन टोल फ्री प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इसमें बेस्ट प्रीसेट का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन या उतना अच्छा नहीं होता है।

कुल मिलाकर इस इयरबड्स का ऑडियो क्वालिटी एवरेज ही कहा जा सकता है। हाई फ्रिकवेंसी आपको केवल ट्रैवल मोड में ही पसंद आएगा। साउंड क्वालिटी के बारे में बात किया जाए तो यह कम बेहतर लेकिन कुल मिलाकर या एअरबड्स आपको एक अच्छा संतोषजनक ऑडियो क्वालिटी देगा।

LG Tone Free FN7 :बैटरी एंड कॉल क्वालिटी

एलजी कंपनी के Tone Free FN7 बर्ड्स में 55 mAh की बैटरी दी गई है जो लगभग 5 घंटे बैकअप देने में सक्षम है। एनसीआर ON करने के बाद प्लेबैक टाइम के दौरान 3:50 घंटा ही बैकअप दे पाती है। बैटरी की खपत कल के समय कुछ ज्यादा ही तेजी से होगी।

Pubg मोबाइल Game जल्द भारत में लॉन्च

हालांकि इस प्राइस में बैकअप वैसे थोड़ा कम है लेकिन फिर भी यह संतोषजनक कहा जा सकता है। चार्जिंग केस में 390 mAh की बैटरी दी गई है। जो लगभग 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है ToneFree FN7 में आपको बेहतर कॉल क्वालिटी के लिए तीन माइक ऑप्शन दिए गए हैं।

LG ToneFree FN7 : UVnano

FN7 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें योगेश स्टेरलाइज दिया गया है। जो आपके केस में मौजूद है। एलजी का दावा के अनुसार यह 10 मिनट में 99 परसेंट बैक्टीरिया को खत्म कर देता है। खैर इस चीज का वेरीफाई करने का कोई विकल्प मौजूद नहीं है। कोरोना जैसे गंभीर महामारी के बाद सुरक्षा की दृष्टि से या एक अच्छा कदम है क्योंकि कोरोनावायरस से दुनिया भर में कई मौतें हो चुकी हैं और ऐसे में हमारी सुरक्षा के लिए और हमारे डिवाइस की सुरक्षा के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम एलजी की ओर से उठाया गया है।

Follow Us : Facebook Instagram Twitter

लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी के लिए हमे Facebook, Google News, YouTube, Twitter,Instagram और Telegram पर फॉलो करे

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top