Tech

Boat Aavante Bar 4000Da साउंडबार भारत में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ Rs 14,999 में लॉन्च

Boat Aavante Bar 4000DA साउंडबर को भारत में लॉन्च कर दिया है। Boat (बोट) का यह साउंड बार कई बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में लॉन्च किया गया है। जिसमें आपको Dolby Atmos साउंड सपोर्ट के साथ 2 पॉइंट 1 पॉइंट 2 चैनल साउंड बार भी मिलेगा। इस साउंड बार में (Boat Aavante Bar) 4000DA कंपनी का लेटेस्ट सीरीज का नया प्रोडक्ट है बोट के इस साउंड बार में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ एचडीएमआई एआरसी (ARC) सपोर्ट भी दिया गया है। Boat (बोट) Aavante Bar 4000DA साउंडबार में आपको कुल 7 ड्राइवर्स दिया जा रहा है। जो आप के म्यूजिक सुनने के एक्सपीरियंस को बेहतरीन बना देगा। इसके अलावा आपको इसमें मास्टर रिमोट कंट्रोल भी दिया गया है। जिससे आप इसमें सेटिंग को अपने हिसाब से बदल सकते हैं।

Boat Aavante Bar 4000DA price in India, availability

Boat (बोट) Aavante Bar 4000DA में आपको 2 पॉइंट 1 पॉइंट 2 साउंडबार के साथ सबवूफर कॉन्फ़िगरेशन के साथ वायर्ड सिटी वार्ड का सबवूफर भी मिल रहा है इसमें डिजिटल ऑडियो पावर एंपलीफायर ड्राइवर का इस्तेमाल भी किया गया है। जो कुल सात है इसमें चार 2.25 इंच ड्राइवर तथा दो 2 इंच का ड्राइवर और 6.5 इंच ड्राइवर दिया गया है। यह ड्राइवर 30 वाट 16 वाट और 60 वाट आउटपुट साउंड डिलीवर करता है। वहीं 60W आउटपुट सबवूफर से आता है। साउंड बार की फ्रिकवेंसी रिस्पांस रेंज 80 हॉट से दो 20,000 वाट्स है। इसमें कुल पावर आउटपुट 200 वाट दिया गया है।

Boat Aavante Bar 4000DA specifications, features

Boat (बोट) Aavante Bar 4000DA में आपको कनेक्टिविटी के लिए  Bluetooth 5.0 मिल दिया जा रहा है। जिसकी रेंज 10 मीटर तक की है। इसके अलावा ऑक्सिलियरी कनेक्शन, USB पोर्ट, ऑप्टिकल पोर्ट और HDMI के साथ ऑडियो रिटर्न चैनल (ARC) फीचर भी मिल रहा है। Aavante Bar 4000DA में आपको Dolby Atmos 3D टेक्नोलॉजी और मास्टर रिमोट कंट्रोल मिल रहा है। आपको इसके जरिए ब्लूटुथ डिवाइस को पेयर करने के साथ म्यूट या अनम्यूट, प्ले या पॉज, एडजस्ट बास या ट्रेबल या वॉल्यूम और चेंज ट्रैक जैसे फीचर्स को रिमोट से ही कंट्रोल कर सकते हैं। ये साउंडबार दो AAA बैटरीज के साथ आता है। Aavante Bar 4000DA को आप वॉल पर माउंट भी कर सकते हैं। इस साउंडबार का डायमेंशन 960x74x94mm और सबवूफर का डायमेंशन 367x314x190mm है।

लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी के लिए हमे Facebook, Google News, YouTube, Twitter,Instagram और Telegram पर फॉलो करे

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top