Whatsapp desktop video and voice call : दुनिया की जानी मानी मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अपने यूजर के लिए समय-समय पर नए नए फीचर्स लेकर आता रहा है। इस बीच कंपनी ने लैपटॉप और कंप्यूटर पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को रोलआउट कर दिया है। इससे लॉकडाउन के बाद वर्क फ्रॉम होम कर रहे कर्मचारी को बड़ा फायदा होने वाला है। व्हाट्सएप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बारे में अपने यूजर्स को जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि डेस्कटॉप एप वर्जन के लिए ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन अब यूजर्स को उपलब्ध करा दिया गया है। व्हाट्सएप ने अपने उपयोगकर्ता की सहायता के लिए एक लिंक भी शेयर किया है। जहां से ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इस नए फीचर्स से यूजर प्राइवेट 121 सुरक्षित कॉल एक दूसरे को कर सकेंगे। टीचर का सबसे पहले दिसंबर में बीटा वर्शन कस्टमर को लिए लाया गया था।
व्हाट्सएप पर कैसे करें कॉलिंग (Whatsapp desktop video and voice call)
1. ट्रैक्टर पर व्हाट्सएप कॉलिंग के लिए सबसे पहले यूजर को अपने डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप पर पर लॉग इन करना होगा।
2. इस फीचर को लैपटॉप या डेक्सटॉप (व्हाट्सएप पर कैसे करें कॉलिंग (Whatsapp desktop video and voice call)) पर इस्तेमाल करते समय बार-बार आपको मोबाइल पर व्हाट्सएप चेक करने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
3. व्हाट्सएप का यह कॉलिंग फीचर केवल विंडोज 10 के 64 बिट वर्जन 1903 और उसे नए वर्जन पर दिया गया है। वहीं एप्पल के 10.12 और इससे अपग्रेडेड वर्जन को सपोर्ट दिया गया है।
4. यूजर्स को जिस यूजर को कॉल करना है उसका चैट ओपन करना होगा।
5. इसके बाद यूजर को वीडियो कॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
6. डेक्सटॉप पर जल्द ही यूजर को ग्रुप वीडियो और ऑडियो कल का भी फीचर मिलेगा।
Sometimes you just need a little more space. Secure and reliable, end-to-end encrypted voice and video calls are now available on our desktop app. Download now: https://t.co/JCc3rUunoU pic.twitter.com/PgCl76Mn7U
— WhatsApp (@WhatsApp) March 4, 2021
यह भी पढ़े : Twitter ने भारत में सबसे पहले लॉन्च किया Voice Direct मैसेज, जानें क्या है ये फीचर
लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी के लिए हमे Facebook, Google News, YouTube, Twitter,Instagram और Telegram पर फॉलो करे