रामेश्वरम (Rameshwaram) यह तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में स्थित है अतीत हिंदुओं के चार धामों में से एक स्थान है। रामेश्वरम हिंदू धर्म का एक पवित्र तीर्थ स्थान है। रामेश्वरम,श्रीलंका के मन्नार द्वीप से लगभग 1403 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कल लोगों का ऐसा मानना है कि रामेश्वरम वही स्थान है जहां से राम नेम अपनी सभी पापों के प्रायश्चित करने का निर्णय लिया था।
जिस तरह भारत के उत्तर में है जो मान्यता काशी की है ठीक उसी प्रकार दक्षिण में रामेश्वरम की मान्यता है। चेन्नई से वापस रामेश्वरम (Rameshwaram) 400 मील दक्षिण से पूर्व में फैला है। यह बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर से जुड़ी हुई एक बहुत ही खूबसूरत शंख आकार के द्वीप है। यह द्वीप भारत की मुख्य भूमि के साथ बहुत पहले जुड़ा हुआ था परंतु बाद में सागर की लहरों से इस मिलने वाली एक कड़ी को भी काट डाला, जिस कारण वह चारों ओर से पानी से गिर कर एक टापू बन गया। ऐसा कहा जाता है कि भगवान राम ने लंका पर चढ़ाई करने के लिए इस पर पत्थरों से सेतु पुल का निर्माण किया था, जिस कर वानर सेना चढ़कर लंका पहुंच कर वहां विजय प्राप्त की थी। यह टापू मुख्य भूमि में जिस स्थान से जुड़ी है,उस स्थान पर इस समय ढ़ाई मील चौड़ी एक खाड़ी स्थित है। पहले पहल लोग इस खाड़ी को नावों के सहारे पार किया करते थे। ऐसा कहा भी जाता है कि धनुष्कोटी से मन्नार द्वीप तक लोग पैदल चलकर भी जाते थे।
दिल्ली स्टेशन या एयरपोर्ट से रामेश्वरम (Rameshwaram) जाने का सफर:-
अगर आप रामेश्वरम जाना चाहते हैं घूमने के लिए तो आप स्टेशन या एयरपोर्ट से अपना सफर शुरू कर सकते हैं। रामेश्वरम के लिए आप नई दिल्ली से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से पहुंचाई जाती है। रामेश्वरम जाने के लिए आपको ट्रेन की टिकट फ्लाइट की टिकट बुकिंग करानी होती है, इसके बाद आप आराम से रामेश्वरम के लिए रवाना हो सकते हैं।
कैसे करें दिल्ली से रामेश्वरम तक की बुकिंग?
रामेश्वरम (Rameshwaram) का सबसे ज्यादा नजदीकी एयरपोर्ट मदुरई में स्थित है। चेन्नई एयरपोर्ट से मदुरई एयरपोर्ट अच्छी तरह से जुड़ी हुई है और लगभग हर दिन, मदुरई और चेन्नई के बीच नियमित रूप से काफी उड़ाने भरी जाती है। अगर आप मदुरई या चेन्नई एयरपोर्ट पहुंच गये तो आप रामेश्वरम तक टैक्सी या कैब द्वारा आसानी से पहुंच सकते है।
- प्लान करें गोवा की ट्रिप, सुकून भरी जिंदगी और बेहतर नजारे का लें आनंद
- Whatsapp को Uninstall करके लोग Signal App को कर रहे है डाउनलोड, कैसे करे इसका इस्तेमाल ?
रामेश्वरम (Rameshwaram) में घूमने लायक ऐसे कई स्थान है:-
यहां कई प्रकार के अलग- अलग मंदिर हैं जिनके आप दर्शन कर सकते हैं। रामेश्वरम में इन मंदिरों के घूमने के अलावे वहां स्थित ऐसे कई खूबसूरत beach है जिनकी उस प्राकृतिक खूबसूरती का आप आनंद उठा सकते हैं। आप धनुषकोडी में डुबकी लगा सकते हैं, पम्बन ब्रिज का बेहतरीन नजारा का भी लुफ्त उठा सकते हैं, सीवर्ल्ड अक्वेरियम में अक्वा मरीन लाइफ को एक्सप्लोर कर सकते हैं और इसके साथ ही अरियमन बीच भी जा कर वहां के नजारे का आनंद उठा सकते हैं, जहां पहुंचकर आपका सारा दिन कैसे निकल जाएगा आपको पता ही नहीं चलेगा।
गर्मियों के मौसम में रामेश्वरम (Rameshwaram) में तापमान 27 डिग्री से 40 डिग्री के बीच बना रहता है जिस कारण यहां धूप बहुत तेज पड़ती है , अगर आप रामेश्वरम घूमना चाहते हैं तो गर्मियों का मौसम आपके लिए बिल्कुल ठीक नहीं है, इसलिए रामेश्वरम घूमने जाने का सही समय बारिश के मौसम में होता है। वहां औसतन बारिश होती रहती है।
आज हम आपको बताएंगे कि रामेश्वर जाने का सबसे बेस्ट time सर्दियों का होता है, इसलिए आप सर्दियों के मौसम में जैसे-अक्टूबर से मार्च तक के महीने में रामेश्वरम घूमने का प्लान बना सकते है। रामेश्वरम का पीक टूरिस्ट सीजन सर्दियों के मौसम में ही होता है और उस समय यहां का औसतन तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस रहता है।
इसके साथ ही आप और आउटडोर भी कर सकते हैं।
दिल्ली से रामेश्वरम (Rameshwaram) जाने के वाहन की जानकारी:
रामेश्वरम के निकटतम एक हवाई अड्डा स्थित है जिसका नाम मदुरै हवाई अड्डा है । यह रामवसवरम से लगभग 170 किलोमीटर दूर मदुरै हवाई अड्डा स्थित है। दो शहरों के बीच बहुत कम उड़ानों के साथ और एक-स्टॉप उड़ानों की संख्या कम है, इसे अच्छा यह है कि आप अपने घूमने का प्लान बना और तुरंत बुकिंग कराएं। दिल्ली से मदुरै पहुंचने में लगभग 3.15 घंटे लगते हैं और वापसी विमान INR9,500 है। स्काईस्कैनर के आंकड़ों के अनुसार, मार्च और अप्रैल में दिल्ली से रामेश्वरम जाने के लिए सबसे कम पैसों में बुकिंग होती है इस महीने हैं क्योंकि राजधानी से मदुरै तक की टिकटों की कीमतें सबसे कम हैं।
जब आप मधुरे हवाई अड्डा उतर जाएंगे तो फिर आपको वहां से रामेश्वरम जाने के लिए टैक्सी ट्रेन या बस की सहायता से जाना होगा।
टैक्सी: मदुरई से रामेश्वरम लगभग 170 किलोमीटर दूर है तो यह दूरी आप आप टैक्सी की सहायता से 3.5 घंटे में पहुंच सकते हैं। वहां किसी भी टैक्सी की कीमत लगभग एक है तरह से यात्रा के लिए INR2,500 से शुरू होती है। आप अपनी बजट के हिसाब से किसी भी कह दिया टैक्सी को बुक करके रामेश्वरम पहुंच सकते हैं।
ट्रेन: रामेश्वरम से मदुरई को जोड़ने वाली एक और विकल्प है ट्रेन जिसे आप यात्रा कर सकते हैं । मदुरै से रामेश्वरम जाने के लिए ऐसी कई सीधी ट्रेनें हैं जैसे- केप रामेश्वरम एक्सप्रेस, रामेश्वरम एक्सप्रेस और तिरुपति रामेश्वरम एक्सप्रेस हैं। इन ट्रेनों में सबसे तेज़ केप रामेश्वरम एक्सप्रेस है जो आपको 3 घंटे से कम समय में मदुरई से रामेश्वरम तक पहुँचती है।
बस: मदुरई और रामेश्वरम तक बस से आप अपना सफर पूरा कर सकते हैं। अगर आप बस से अपनी दूरी तय करना चाहते हैं तो एक बस द्वारा दूरी को पूरा करने में 3.5 घंटे लगते हैं । यह आपके द्वारा चुने गए बस के प्रकार और मौसम की स्थिति पर निर्भर करता है । बस का किराया INR200 से शुरू होता है और पैसे दार लोगों के लिए INR400 पर जाता है। अगर आप किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना चाहते तो आप अपनी बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं। मदुरै पहुंचने के बाद आपको अपनी चुनरी बस के लिए बिल्कुल सटीक पिकअप प्वाइंट चुनना होता है।
अब आप छुट्टियों के लिए दिल्ली से रामेश्वरम जाने के लिए सभी जानकारी प्राप्त कर चुके हैं तो आप प्लान बनाया और रामेश्वरम की खूबसूरती का लुफ्त उठाएं। जो आप किसी भी वाहन से जैसे टैक्सी बस कैब फ्लाइट या ट्रेन की टिकट बुकिंग करके जा सकते हैं।
Follow Us : Facebook Instagram Twitter Youtube
लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी के लिए हमे Facebook, Google News, YouTube, Twitter,Instagram और Telegram पर फॉलो करे
Pingback: विश्व के अलग-अलग देशों के फूड-फैसटिवल्स - Web Alerts | food festivals around the world
Pingback: क्या आने वाले समय में हमे सूर्य ऊर्जा पर होना होगा निर्भर ? - Web Alerts
Pingback: भारत में इंटरनेट सेवा में 5 जी का विस्तार - Web Alerts | 5g internet in india
Pingback: क्या आप ताजमहल घूमना चाहते हैं ? जाने से पहले आप यह जरूर जानिए - Web Alerts | Taj Mahal Ghumne Kaise jaye