कोलकाता के गोगोल साहा और सुबर्णा दास ने अपने शादी के कार्ड को यादगार बनाने के लिए शादी के कार्ड को फूड मेनू कार्ड के स्टाइल में छपवाया है। जो आधार कार्ड से मिलता जुलता है दोनों की शादी फरवरी में हुई थी।
दुनिया के सभी कपल कि यह ख्वाहिश होती है कि वह अपने साथी को धूमधाम से और यादगार बनाएं। ताकि वह यह इस पल को हमेशा याद करें इसी वजह से लोग अपनी शादी के मौके पर कुछ अलग अलग करना पसंद करते हैं। ताकि उनकी शादी यादगार बन जाए। बंगाल के इस कपल ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अपने शादी के फूड मेनू कार्ड को बिल्कुल अलग ही अंदाज में छुपाया है जिसके तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
Also Read : वेलेनटिन डे के लिए कुछ खास फेसिअल टिप्स
उन्होंने हमें यह भी बताया कि “हम दोनों डिजिटल इंडिया को काफी सपोर्ट करते हैं। ऐसे में उन्हें लगा कि इस इस तरह इस मुहिम को सपोर्ट करने का तरीका दूसरा नहीं हो सकता। जब हमारे मेहमानों को या कार्ड दिखा तो वह हैरान रह गए और यह मेनू कार्ड देख कर वह काफी खुश भी थे। क्योंकि यह उनके लिए बिल्कुल नया था। कुछ लोगों को लगा कि कहीं शादी समारोह में आने के लिए अपना आधार कार्ड लाना जरूरी तो नहीं कर दिया गया है।
Follow Us : Facebook Instagram Twitter
लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी के लिए हमे Facebook, Google News, YouTube, Twitter,Instagram और Telegram पर फॉलो करे