वैलेंटाइन डे आने वाला है ऐसे में लड़कियों इसकी तैयारी कई दिनों पहले ही शुरू कर देती है। हर महिला चाहती हैं कि वह वैलेंटाइन वाले दिन में काफी खूबसूरत लगे हैं और उनका अट्रैक्शन बना रहे। अगर आप भी इस वैलेंटाइन डे (Valentine day special beauty tips) को खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती है। तो आज मैं आपको फेसिअल के कुछ खास टिप्स बताने जा रही हूँ जिसे आप वैलेंटाइन डे के इस खास मौके पर अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने आपको अट्रैक्टिव और ग्लैमरस दिखा सकती है।
Also Read : ऐसे करे Dry Skin को दूर, मिलेगी Glowing स्किन
रोज गोल्ड सिमर मेकअप
आप वैलेंटाइन डे पर खूबसूरत दिखने के लिए गोल्ड सिमरिया आई मेकअप करती है तो आप पहले की तुलना में काफी सुंदर दिख सकती है। रोज गोल्ड सिमर मेकअप में आपको सटर और क्लासिकल लुक मिलेगा और आप कैरी कर बेहद खूबसूरत दिख सकती है। दीपिका पादुकोण अक्सर रोज गोल्ड सिमर मेकअप लुक में नजर आती है। जिससे वह काफी क्लासिकल दिखती है। रोज गोल्ड सीमा आई मेकअप के दौरान आप आई लाइनर का इस्तेमाल ना करें। बल्कि खूब सारा मस्करा लगाए वहीं आप डार्क शेड लिपस्टिक भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
कलर्ड आईलाइनर
आज कल के दिनों कलर्ड आईलाइनर काफी चलन में हैं। इस वैलेंटाइन डे पर आप खूबसूरत आंखों के लिए कलर्ड लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस वैलेंटाइन डे पर आप अपनी आँखों पर शिमरी ब्लू आईलाइनर भी लगा सकती हैं। आप वैलेंटाइन डे पर कंगना रनौत के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं। कंगना ने ब्लू लाइनर के साथ लाइट शेड लिपस्टिक लगाती है।
स्मोकी आई मेकअप
ब्राउन स्मोकी आई मेकअप इन दिनों काफी चलन में हैं। इस वैलेंटाइन डे पर आप शानदार और स्टाइलिश लुक पाने के लिए ब्राउन स्मोकि आई मेकअप इस्तेमाल कर सकती हैं। स्मोकी आई मेकअप के साथ न्यूड कलर की लिपस्टिक आप जरूर लगाएं। स्मोकी आई मेकअप के साथ न्यूड लिप कलर आपको बेहद खूबसूरत लुक देगा।
नो मेकअप लुक
नो मेकअप लुक इन दिनों में काफी ट्रेंड में बना हुआ हैं। इस वैलेंटाइन को आप हैवी मेकअप लुक की जगह नो मेकअप लुक को कैरी कर सकती हैं। आपको नो मेकअप लुक के लिए अपने चेहरे पर कंसीलर और फाउंडेशन का बेस लगाना होगा। इसके बाद आप अपने चेहरे पर लाइट पिंक कलर का क्रीम ब्लशर जरूर लगाएं। अपनी आंखों पर भी आप लाइट पिंक कलर का क्रीमी आईशैडो जरूर लगाएं। आईशैडो लगाने के बाद आंखों पर मस्कारा भी लगाएं। लाइट शेड लिपस्टिक से लगाकर अपने लुक को कंप्लीट करें।
Follow Us : Facebook Instagram Twitter
लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी के लिए हमे Facebook, Google News, YouTube, Twitter,Instagram और Telegram पर फॉलो करे