स्मार्टफोन्स की नई जनरेशन हर साल बाजारों में नए फीचर्स के साथ दस्तक देती है। यह इतनी कम कीमत में भी उपलब्ध हो जाते हैं कि कोई भी आम आदमी आसानी से इनको खरीद सकता है। यह कहना भी गलत नहीं होगा कि महंगे स्मार्टफोन्स अक्सर एक फीचर और स्पेसिफिकेशन के दृष्टिकोण से देखे जाए तो अधिक दिलचस्प होते है, लेकिन अक्सर बजट से बाहर होते हैं। इन दिनों, सस्ते स्मार्टफोन्स भी इन्ही विशेषताओं के साथ बाजारों में उपलब्ध होते है। जिन्हें आप उच्च- रिजॉल्यूशन स्क्र्रीन, अच्छे कैमरे, फिंगरप्रिंट सेंसर और 4 जी कनेक्टिविटी सहित अधिक महंगी डिवाइसों के साथ देखने की उम्मीद करते हैं। ऐसे ही कुछ मोबाइल फोन की सूची है जो बहुत ही कम कीमत पर और बेहतर फीचर के साथ आपको उपलब्ध हो सकते है-
रीयलमी नारजो 10 A ( Reame Narzo 10 A)
रीयल मी नारजो 10ए को आप रीयल मी सी 3 की एक कॉस्मेटिक अपडेट के रूप में देख सकते हैं।इस स्मार्टफोन में आपको फिंगर सेंसर की सुविधा दी जाती है। जो सी3 में न होने के कारण उपभोक्ताकर्ता को काफी निराश कर चुका है।साथ ही रियर पर आपकों एक मैक्रो कैमरा भी मिलता है। मीडिया टेक हेलियो जी 7 प्रोसेसर के लिए प्रदर्शन उत्कृष्ट है, और आप आज के भारी गेम के साथ पर्याप्त गेमिंग अनुभव प्राप्त कर सकते है। बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी है। अगर आप मोबाइल को जरूरत के अनुसार इस्तेमाल करते है तो आप एक चार्ज से दो दिन का आकस्मिक उपयोग कर सकते है। यह फोन आपकों वाइट और ब्लू दो कर्लस में उपलब्ध हो जाएगा। इसमें आपको 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की सुविधा दी गई है। यह आपको 8,999 रूपये की कीमत में उपलब्ध हो जाएगा।
रीयल मी सी 3 (Realme C3)
रीयल मी एक किफायती स्मार्टफोन होने के साथ ही सनराइज डिजाइन को सपोर्ट करता है। यह आपको दो रंगो फ्र्रोजन ब्लू और ब्लेजिंग रेड में मिल सकता हे। इसमें एक बड़ा डिस्प्ले है जो 6.5 इंच की स्क्र्रीन के साथ मौजूद है। यह सी 3 फोन 5000एम एएच की बैटरी को सपोर्ट करता है। जो कि इस स्मार्टफोन की खासियत है। इसलिए यह फोन आपको थोड़ा भारी लग सकता है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी70 एसओसी द्वारा संचालित होने के कारण आपकों दो वेरियंट में मिल जाएगा जिसमे बेस वेरियंट में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। तो दूसरे वेरियंट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। यह 4 जी के साथ साथ दोनों सिम स्लॉट पर वोल्ट के लिए समर्थन के साथ एक दोहरी सिम डिवाइस है। यह 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ पीछे एक डुअल-कैमरा सेटअप को सपोर्ट करता है। इसकी कीममत 8,399 रूपये है।
मोटो ई 7 प्लस (Moto E7 Plus)
इस फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले मौजूद है जिसमें सैल्फी कैमरा भी है।इसमें 20.9 आस्पेक्ट रेशियों वाला लंबा डिस्प्ले है। यह फोन एक क्वालकॉम स्नैपडैगन 460 एसओसी द्वारा संचालित है। यह एक आक्ॅटा कोर प्रोसेसर है जिसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ रखा गया है। मोटो ई 7प्लस में 48 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप है। यह दिन के उजाले में अच्छा कैमरा प्रदर्शन देता है। यह 5000एमएएच की बैटरी में पैक है। और इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट है। इसमें कोई प्रीलोडेड ऐप्स नहीं है जो उपयोगकर्ता के अनुभव को बेहतर बनाती हो। यह 9,999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध है।
विवो वाई91आई (Vivo Y91 i)
यह फोन 13 एमपी रियर कैमरे के साथ उपलब्ध है जिसमें दो जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज क्षमता प्रदान की गइ्र्र है। इसमें 6.22 इंच की डिस्प्ले है। तथा 4030 एमएएच का बैटरी पैक है । यह फयूजन ब्लैक कलर में उपलब्ध है। जिसकी कीमत 8000 रूपये है।
ओप्पो ए1के (Oppo A1 K)
यह फोन 8एमपी रियर कैमरे के साथ मौजूद है। जिसमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज क्षमता मौजूद है। यह 6.1 इंच की डिस्प्ले के साथ है। जो 4000एमएएच के बैटरी पैक के साथ मौजूद है। यह आपको ईकामर्स साइडस पर 8000 की कीमत पर आसानी से उपलब्ध हो सकता है।
नोकिया 2.3 (Nokia 2.3)
यह फोन आपको 13 एमपी रियर कैमरे के साथ मिल जाएगा जिसमें 2 जीबी रैम के साथ ही 32 जीबी की स्टोरेज क्षमता मौजूद है। साथ ही 6.2 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसका बैटरी पैक 4000एमएएच है।
वीवो वाई11 (Vivo Y11)
यह फोन 5000एमएएच के बैटरी पैक के साथ मौजूद है। जिसकी स्क्र्रीन 6.35 इंच है। यह 3 जीबी रैम के साथ और 32 जीबी स्टोरेज की क्षमता लिए मौजूद है। इसकी कीमत 9,570 रूपये है।
सेमसंग गैलेक्सी एम 1 (Samsung Glaxy M1)
यह फोन 8000 कीमत के साथ आपकों ईकामर्स साइडस पर आसानी से मिल जाएगा। जो 13 एमपी प्लस 2 एमपी रियर कैमरे के साथ मौजूद है। इसमें 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की क्षमता है। साथ ही 5.7 इंच की डिस्प्ले है। और 4000एमएएच का बैटरी पैक मौजूद है।
Follow Us : Facebook Instagram Twitter
लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी के लिए हमे Facebook, Google News, YouTube, Twitter,Instagram और Telegram पर फॉलो करे
Pingback: Kyu hote hai mobile apps update