Travel

प्लान करें गोवा की ट्रिप, सुकून भरी जिंदगी और बेहतर नजारे का लें आनंद

kaise jaye delhi se goa ghumne

गोवा भारत का जितना छोटा राज्य है, पर्यटन की दृष्टि से पर्यटकों के लिए उतना ही शानदार और आकर्षक भी है। गोवा जाने के लिए सबसे बेहतर समय पूरे साल में अक्टूबर से मार्च के बीच होता है। यह कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच स्थित है। ऐसे समय में आने पर आप गोवा के पर्यटन का बेहतर आनंद ले सकते हैं। गोवा की ट्रिप आप अपने पार्टनर या पूरी फैमिली के साथ भी कर सकते हैं। यदि आप चाहते हैं कि आप अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताएं तो आपके लिए गोवा की ट्रिप से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।

वहीं दूसरी ओर यदि आप की नई नई शादी हुई है और आप अपने पार्टनर के साथ समय बिताना चाहते हैं और आप अपने रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाना चाहते हैं तो गोवा की ट्रिप आपके लिए कारगर सिद्ध होगी। गोवा में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जहां जाकर आप नाइट कलब्स, बीच, नाइट लाइफ आदि का मजा ले सकते हैं। दोस्तों यहां हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से दिल्ली से गोवा जा सकते हैं। kaise jaye Delhi se Goa ghumne

स्टेशन या एयरपोर्ट से शुरू करें गोवा का सफर

यदि आप गोवा जाना चाहते हैं तो आपका सफर शुरू होता है स्टेशन या एयरपोर्ट से, जहां से आप ट्रेन या फ्लाइट के द्वारा आसानी से गोवा पहुंच सकते हैं। इसमें मुख्य रूप से दिल्ली, चेन्नई, जयपुर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, शिमला, लखनऊ, कोलकाता, भोपाल आदि स्टेशन शामिल है।

Whatsapp को Uninstall करके लोग Signal App को कर रहे है डाउनलोड, कैसे करे इसका इस्तेमाल ?

गोवा जाने के लिए आप ट्रेन टिकट के अलावा फ्लाइट से जाने की बुकिंग भी कर सकते हैं। इसके बाद स्टेशन या एयरपोर्ट जाने के लिए आपको टैक्सी या निजी सार्वजनिक वाहन की मदद लेनी होगी। यदि आपके पास सामान ज्यादा है और आप अपने पूरे परिवार के साथ गोवा की ट्रिप के लिए जा रहे हैं तो टैक्सी या कैब करना बेहतर होगा।

दिल्ली से गोवा का सफर (Delhi se Goa ka Safar)

दोस्तों अब हम आपको बताने वाले हैं कि दिल्ली से गोवा जाने के लिए आपकी शुरुआत कहां से होगी और आप किस तरह से गोवा के मजे ले सकते हैं। गोवा एयरपोर्ट से आपको इन सब जगह घूमने के लिए कैब आसानी से मिल जाएगी। इसके बाद आप दिल्ली से गोवा स्टेशन या गोवा एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

कैसे करें दिल्ली से गोवा तक की बुकिंग?

यदि आप दिल्ली से गोवा जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ट्रेन टिकट या फ्लाइट की बुकिंग करवानी होगी। स्टेशन से यदि गोवा तक की दूरी 300 किलोमीटर या उससे अधिक है तो ट्रेन से ना जाकर एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़कर जाना बेहतर होता है। यदि आप ऐसा सोच रहे हैं कि फ्लाइट से जाना काफी महंगा पड़ जाएगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। फ्लाइट की बुकिंग यदि आप 2 से 3 महीने पहले करवाते हैं तो आपका खर्चा काफी कम पड़ जाएगा और दिल्ली से गोवा तक की यात्रा के दौरान थकावट भी अधिक नहीं होगी। यदि आप अच्छी तरह से अपनी प्लानिंग करके फ्लाइट से जाएं तो आप काफी सस्ते में दिल्ली से गोवा तक की ट्रिप कर सकते हैं।

क्या है गोवा घूमने के दौरान कैब, टैक्सी और स्कूटी का किराया?

गोवा में घूमने के लिए आप यदि टैक्सी को चुनते हैं तो 300 से 400 रुपए केवल 3 से 4 किलोमीटर तक की दूरी के लिए लग जाते हैं। यहां आप यदि पर्यटन के उद्देश्य से आए हैं तो कार या स्कूटी का भी सहारा लेकर घूम सकते हैं और इसके लिए आपको किराए में कार या स्कूटी लेनी होती है। यहां देर से 4 दिनों पर फिर भी आपके लिए काफी रहेगा। यदि स्कूटी के किराए की बात करें तो ओफ दिनों में प्रतिदिन के हिसाब से 300 या 350 रूपए किराए देने पड़ेंगे। लेकिन वही यदि आप कार लेते हैं तो प्रतिदिन का किराया 1200 से 1300 रुपए तक जा सकता है।

तो दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारी इस पोस्ट की मदद से आपको दिल्ली से गोवा जाने की ट्रिप के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। यहां हमने दिल्ली से गोवा जाने के लिए ट्रेन के साथ साथ फ्लाइट की बुकिंग से लेकर गोवा घूमने तक के बारे में पूरी जानकारी दी है और साथ ही किराए के बारे में भी पूरी बातें बताई है। अब यदि आप कभी भी छुट्टियां बिताने के लिए वेकेशन में बेहतर पर्यटन स्थल की तलाश कर रहे हैं तो छुट्टियां बिताने के लिए गोवा की ट्रिप जरूर करें क्योंकि यहां की रौनक आपको चकाचौंध कर देगी ।

नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा

दिल्ली से गोवा जाने के लिए सबसे पहले आपको स्टेशन या एयरपोर्ट से नॉर्थ गोवा के लिए तैयार होना पड़ेगा। नोर्थ गोवा के बारे में बात करें तो यहां आप कलंगुट बीच के आसपास बड़े या छोटे अपने अनुसार होटलों में ठहर सकते हैं। बागा बीच (Baga Beach) के अलावा यहां से अगुडा का किला, चाबोर फोर्ट और अंजुना बीच काफी पास है। नोर्थ गोवा में कैफे मोंबो, कोहिबा, कावाला, क्लब संभावना जैसे काफी जगह है जहां आप नाइट लाइफ जी सकते हो।

अब गोवा इतनी पॉपुलर जगह है कि नॉर्थ गोवा हो या साउथ गोवा, भीड़ तो आपको सभी जगह मिलेगी लेकिन देखा जाए तो यहां सुकून की भी कोई कमी नहीं है। यहां के पेड़ पौधे और यहां का वातावरण गोवा की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। इसके अलावा चारों और समुंदर का नजारा तो गोवा की रौनक कहलाता है। गोवा में घूमने के लिए बड़े-बड़े रेस्टोरेंट्स के अलावा नाइट क्लब्स भी अवेलेबल है जहां आप अपनी नाइट लाइफ को काफी इंजॉय कर सकते हैं।

नॉर्थ गोवा हो या साउथ गोवा, दोनों में आपको खाने पीने को लेकर काफी सजग रहना होगा क्योंकि समंदर के किनारे रेस्टोरेंट्स होते ही हैं जहां आप लंच या डिनर के मजे ले सकते हैं, लेकिन वही आपको अपनी जेब थोड़ी अधिक ढीली करनी पड़ेगी। यहां खाने-पीने के चार्जेस काफी ज्यादा है। बात करें वेजीटेरियन ओर नॉन वेजिटेरियन की तो गोवा में वेजिटेरियन लोगों को काफी परेशानी हो सकती है लेकिन वहीं दूसरी ओर नॉन वेजिटेरियन लोग गोवा के मजे दुगने तरीके से ले सकते हैं। यहां ड्रिंक और लड़कियों के छोटे कपड़े को लेकर भी कोई समस्या नहीं है। लड़कियां चाहे तो शॉर्ट्स, स्लीवलैस या बिकनी में गोवा ट्रिप के मजे ले सकती हैं।

ये 10 जगह जहाँ आप January में घूमने जाना चाहेंगे

Follow Us : Facebook Instagram Twitter

लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारी के लिए हमे Facebook, Google News, YouTube, Twitter,Instagram और Telegram पर फॉलो करे

7 Comments

Most Popular

To Top